रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद कहा है कि अगर उनकी टीम बोर्ड पर 15-20 रन और खड़ा करती तो शायद वो जीत सकते थे। विराट इस हार के बाद काफी भड़के हुए नजर आए और ड्रेसिंग रूम में उन्होंने खिलाड़ियों की जमकर क्लास लगाई।
आरसीबी ने चेन्नई के खिलाफ देवदत्त पड्डिकल (70) और कोहली (53) के दम पर छह विकेट पर 156 रन बनाए लेकिन इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं कर पाया और आरसीबी को छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
इस हार के बाद विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों की क्लास लगाते हुए कहा, "हमने मैच को जाने दिया जबकि हमारे पास मौका था कि हम मैच को उनसे दूर ले जाते और इसे जीत भी सकते थे। अगर हम इस टूर्नामेंट को जीतने के बारे में सोच रहे हैं तो हर किसी को चोट पहुंचनी चाहिए। इस हार से हर कोई आहत होना चाहिए क्योंकि हमने एक बड़ा मौका गंवा दिया।”
Game Day: RCB vs CSK, Dressing Room Review
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 25, 2021
Coach Mike Hesson and Captain Virat Kohli address the team after a tough loss against CSK, and identify areas to improve ahead of the all important fixture against MI on Sunday.#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 pic.twitter.com/1vhVt44sU1