Virat Kohli (IANS)
5 जनवरी,नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली चोटिल हो गए। साथी खिलाड़ियों के साथ गुवाहटी के बारसपारा स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान कोहली की उंगली में चोट लग गई।
कोहली को यह चोट प्रैक्टिस के दौरान कैच लेते हुए लगी, जिसके बाद वो काफी दर्द में दिखाई दिए। फिर भारतीय फिजीयो ने मैदान में आकर उनके हाथ पर मैजिक स्प्रे लगाया।
कोहली की चोट इतनी गंभीर नहीं लग रही है कि वो श्रीलंका के खिलाफ पहला टी-20 मैच ना खेल पाएं।