VIDEO: टीम फोटोशूट के लिए कर रही थी इंतज़ार, सुपरमैन की तरह पहुंचे विराट
भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरे टी-20 के बाद विराट कोहली का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो सुपरमैन स्टाइल में फोटोशूट के लिए पहुंचते हैं।
भारत ने अफगानिस्तान को तीसरे टी-20 मैच में हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। रोमांच की सारी हदें पार करते हुए ये मैच दूसरे सुपर ओवर तक पहुंचा जहां भारत ने जीत हासिल की। इस मैच में विराट कोहली बल्ले से तो कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन फील्डिंग में उन्होंने अपना सबकुछ न्यौछावर कर दिया। विराट ने फील्डिंग के दौरान एक छक्का बचाया जो अंत में हार जीत का अंतर साबित हुआ। इस मैच के खत्म होने के बाद भी विराट कोहली छाए रहे।
मैच के बाद उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि टीम इंडिया जीत के बाद फोटोशूट के लिए उनका इंतज़ार कर रही होती है और तभी वो सुपरमैन स्टाइल में हाथ फैलाए हुए स्लाइड करके पहुंच जाते हैं। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हैं।
Trending
Virat Kohli - the best character of the game..!!! pic.twitter.com/eQf2TvUL76
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 18, 2024
वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के शतक के दम पर अफगानिस्तान के सामने 213 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन अफगानिस्तानी टीम भी 212 रन ही बना पाई जिसके चलते ये मैच टाई रहा और रिजल्ट के लिए दोनों टीमों ने सुपर ओवर खेला। पहले सुपर ओवर में भी मैच टाई रहा और टी-20 इंटरनेशनल में पहली बार देखने को मिला कि मैच के नतीजे के लिए दो सुपर ओवर हुए हों।
Also Read: Live Score
दूसरे सुपर ओवर में भारत 11 रन ही बना पाया क्योंकि दो खिलाड़ी आउट हो गए थे। नियमानुसार सुपर ओवर में 2 खिलाड़ी आउट होने के बाद पूरी टीम आउट मानी जाती है। हालांकि, एक गेंद बची हुई थी। रोहित ने दूसरे सुपर ओवर में 11(3) रन बनाये। अफगानिस्तान की तरफ से दूसरा सुपर ओवर फरीद अहमद करने आये। भारत की तरफ से दूसरा सुपर ओवर करने रवि बिश्नोई ने तीन गेंदों में 2 विकेट चटकाए। बिश्नोई ने पहले मोहम्मद नबी और फिर रहमानुल्लाह गुरबाज़ को आउट करके भारत को आसान सी जीत दिला दी।