virat kohli surpasses yuvraj singh in the list of most odi runs for India ()
21 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। रनमशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईडन गार्डंस में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विराट भारत के लिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं।
कोहली ने दूसरे वनडे मैच में 23वां रन बनाते ही भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने के मामले में युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया। अपना 196वां वनडे मैच खेल रहे कोहली ने नाम खबर लिखे जाने तक 8627 दर्ज हो चुके थे।हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
युवराज सिंह ने भारत के लिए 301 वनडे मैचों की 275 पारियों में 36.47 की औसत से 8609 रन बनाए हैं। कोहली ने युवी के मुकाबले 105 मैच कम खेले हैं।