विराट कोहली (Virat Kohli) पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ स्वामी दयानंद गिरी (Swami Dayanand Giri) के आश्रम ऋषिकेश पुहंचे हैं। धार्मिक अनुष्ठान और मानसिक शांति के लिए ऋषिकेश पहुंचे विराट कोहली को आश्रम में फैंस से घिरा हुआ पाया गया। विराट कोहली के साथ सेल्फी और ऑटोग्राफ लेने के लिए भारी भीड़ का हुजुम लग गया। विराट कोहली ने फैंस को निराश तो नहीं किया लेकिन, इस दौरान किंग कोहली को थोड़ा परेशान जरूर देखा गया।
विराट कोहली से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो बड़ी शालीनता से फैंस को ऑटोग्राफ देते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान कुछ फैंस विराट कोहली का वीडियो शूट कर रहे होते हैं जिन्हें देखकर विराट कोहली को कहते सुना जाता है, 'भाई आश्रम है यार वीडियो शूट मत करो।'
विराट कोहली से जुड़ा ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक फैन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'विराट कोहली सफलता से जूझ रहे हैं।' वहीं अन्य यूजर्स भी विराट को समर्थन में कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले विराट कोहली को परिवार के साथ वृंदावन, नीम करोली बाबा के दर्शन करने के लिए कैंची धाम जाते हुए देखा गया था।
Virat Kohli - bhai Ashram hai yrr ye.... Video shoot Mt kro pic.twitter.com/nih0ezNGhR
— Simmu (@meownces) January 31, 2023