Virat Kohli Record: टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में 0-2 से करारी हार के बाद अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ वापसी की तलाश में है। तीन मैचों की वनडे सीरीज 30 नवंबर से रांची में शुरू हो रही है और विराट कोहली के निशाने पर सचिन का एक और बड़ा रिकॉर्ड है। केवल एक शतक जड़ते ही वे ये कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे और साथ ही साथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी इतिहास रच देंगे।
भारत इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली 0-2 की शर्मनाक हार से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है। अब फोकस वनडे सीरीज पर है, जिसका पहला मुकाबला 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा। विराट कोहली रांची पहुंच चुके हैं और नेट्स में जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं।
विराट कोहली अब तक वनडे फॉर्मेट में 51 शतक लगा चुके हैं। वहीं, सचिन तेंदुलकर के टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक भी हैं, यानी दोनों दिग्गजों के नाम अलग-अलग फॉर्मेट में 51-51 सेंचुरी दर्ज हैं। ऐसे में कोहली के पास अब रोचक मौका है। जी हाँ, एक और शतक लगाते ही वे दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन जाएंगे जिन्होंने किसी एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 52 शतक बनाए हों।