Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईपीएल का हिस्सा रहे इन क्रिकेटरों ने की फिक्सिंग, धीमी बल्लेबाजी करने के लिए 20 लाख रुपये लेने का लगा आरोप

7 नवंबर,नई दिल्ली।  कर्नाटक प्रीमियर लीग (केपीएल) 2018 में मैच फीक्सिंग के मामले में कर्नाटक पुलिस की सैंट्रल क्राइम ब्रांच ने बेंगलुरु ब्लास्टर्स के बल्लेबाज निशांत सिंह शेखावत को गिरफ्तार किया है। एम विश्वनाथन के बाद...

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat November 07, 2019 • 12:36 PM
आईपीएल का हिस्सा रहे इन क्रिकेटरों ने की फिक्सिंग, धीमी बल्लेबाजी करने के लिए 20 लाख रुपये लेने का ल
आईपीएल का हिस्सा रहे इन क्रिकेटरों ने की फिक्सिंग, धीमी बल्लेबाजी करने के लिए 20 लाख रुपये लेने का ल (twitter)
Advertisement

7 नवंबर,नई दिल्ली।  कर्नाटक प्रीमियर लीग (केपीएल) 2018 में मैच फीक्सिंग के मामले में कर्नाटक पुलिस की सैंट्रल क्राइम ब्रांच ने बेंगलुरु ब्लास्टर्स के बल्लेबाज निशांत सिंह शेखावत को गिरफ्तार किया है। एम विश्वनाथन के बाद शेखावत दूसरे खिलाड़ी हैं,जिसकी केपीएल मैच फीक्सिंग के मामले में गिरफ्तारी हुई है। 

शेखावत पर आरोप है कि उन्होंने बुकी मनोज कुमार की मुलाकात बेंगलुरु ब्लास्टर्स के गेंदबादी कोच वीनू प्रसाद से कराई थी। वीनू को पिछले महीने विश्वनाथन के साथ गिरफ्तार किया गया था। साथ ही उनपर आरोप है कि उन्होंने ही विश्वनाथन को मैच फीक्सिंग के लिए लालच दिया था।

Trending


इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार विश्वनाथन को हुबली टाइगर्स के खिलाफ हुए मुकाबले में 20 गेंदों में 10 रन बनाने के लिए कहा गया था। विश्वनाथन ने उस मुकाबले में 17 गेंदों में 9 रन बनाने थे। जिसके लिए उन्हें 5 लाख रुपए मिले थे। 

इसके अलावा इस मामले में बेलगावी पैंथर्स के मालिक अली असफ़ाक थारा और सेलेब्रिटी ड्रमर भावेश बाफना की गिरफ्तारी हो चुकी है। भावेश एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आईपीएल मैच के दौरान ड्रम बजाते थे। ये क्रिकेटर आईपीएल में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं.


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS KPL 2019