कोहली ने 'बिग बॉस' रिचडर्स को धन्यवाद दिया, लिखी दिल जीतने वाली बात ! Images (twitter)
तिरुनवनंतपुरम, 8 दिसम्बर | भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हैदराबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी मैच जिताउ 94 रनों की नाबाद पारी के लिए अपनी तारीफ करने वाले वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचडर्स को धन्यवाद कहा है।
कोहली ने तूफानी पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी और अब भारत तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। दूसरा मैच आज यहां खेला जाना है। उस पारी के बाद रिचडर्स ने कोहली की तारीफ करते हुए उनकी पारी को नायाब करार दिया था।
रिचडर्स ने ट्विटर पर लिखा था, "शानदा, बेहद शानदार पारी, विराट कोहली।" कोहली ने रिचडर्स की इस तारीफ का तुरंत जवाब दिया और लिखा, "धन्यवाद बिग बॉस
Thanks big BOSS. Coming from you means a lot
— Virat Kohli (@imVkohli) December 7, 2019