'तुम तो ऐसे ना थे कोहली', जनाब तीसरी ही बॉल पर फेंक बैठे विकेट
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में विराट कोहली ने वापसी तो की लेकिन वो तीसरी ही गेंद पर अपना विकेट फेंक गए।
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले के लिए अपनी टीम में चार बदलाव किए और फॉर्म में चल रहे दीपक हुडा की जगह विराट कोहली को टीम में शामिल कर लिया। ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे थे कि विराट कोहली भी हुडा की ही तरह आतिशी बल्लेबाज़ी करेंगे।
कोहली ने पहली दो गेंदें देखकर खेली और लगा कि वो अपना पुराना खेल ही खेलेंगे लेकिन उन्होंने तीसरी गेंद पर हवाई शॉट खेलकर फैंस को हैरान कर दिया। ये शॉट उनके बल्ले पर अच्छे से नहीं लगा और डेविड मलान ने थर्ड मैन की तरफ भागते हुए बहुत ही शानदार कैच लपका। इस कैच के साथ ही विराट की पारी का अंत हो गया और फैंस उन्हें ट्रोल करने लगे।
Trending
विराट पिछले काफी समय से खराब फॉर्म का सामना कर रहे हैं लेकिन वो जिस खिलाड़ी की जगह टीम में आए वो खिलाड़ी अपने करियर के सबसे शानदार दौर से गुजर रहा था लेकिन फॉर्म में होने के बावजूद दीपक हुडा को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली और कोहली को उनके रुतबे के चलते टीम ने प्राथमिकता दी लेकिन फैंस को ये बिल्कुल भी रास नहीं आया।
That's outrageous, @dmalan29!
— England Cricket (@englandcricket) July 9, 2022
Kohli departs...
Scorecard/clips: https://t.co/aZbATuE7p7
#ENGvIND pic.twitter.com/XPVQfyKLhH
सोशल मीडिया पर विराट कोहली को काफी ट्रोल किया जा रहा है और अब फैंस का यही मानना है कि विराट को अगर टी-20 वर्ल्ड कप में खेलना है तो उन्हें बाकी बचे मैचों में हुडा से अच्छा खेल दिखाना होगा। हालांकि, विराट कोहली को भी कहीं न कहीं इल्म होगा कि अब उनके लिए वो समय आ गया है कि उन्हें रन बनाने ही होंगे तभी वो अपनी टीम में जगह बना पाएंगे।
Win Big, Make Your Cricket Prediction Now