Advertisement
Advertisement
Advertisement

विराट कोहली ने किया ऐलान, छोड़ दी कप्तानी

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बड़ा ऐलान किया है। विराट ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए इस बात का ऐलान किया है कि वो टी-20 में कप्तानी

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma September 16, 2021 • 18:05 PM
Cricket Image for Virat Kohli To Step Down As The Captain
Cricket Image for Virat Kohli To Step Down As The Captain (Image Source: Google)
Advertisement

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बड़ा ऐलान किया है। विराट ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए इस बात का ऐलान किया है कि वो टी-20 में कप्तानी छोड़ रहे हैं। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद कोहली ऐसा करने वाले हैं।

विराट कोहली ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मैं खुशकिस्मत हूं कि मैंने ना सिर्फ टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया बल्कि अपनी पूरी क्षमता से इसकी कप्तानी भी की। मैं हर किसी का शुक्रिया करता हूं जिसने इस कप्तानी के दौर में मेरा साथ दिया। साथी खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और सिलेक्शन कमिटी हर किसी ने जिसने भारतीय टीम के लिए प्रार्थना की मैं उनका शुक्रिया करता हूं।'

Trending


विराट कोहली ने आगे लिखा, 'बीते 8-9 साल से मैं तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं। बीते 5-6 साल से मैं तीनों फॉर्मेट का कप्तान हूं। मुझे लगता है कि टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में कप्तानी के लिए तैयार होने के लिए मुझे थोड़ा स्पेस छोड़ने की जरूरत है। टी20 कप्तान के तौर पर मैंने अपना सब कुछ दिया और मैं टी20 टीम में बल्लेबाज के तौर पर जुड़ा रहूंगा।'

विराट कोहली ने लिखा, 'बेशक यह फैसला काफी विचार करने के बाद लिया। रवि भाई और रोहित, जो लीडरशिप ग्रुप का काफी अहम हिस्सा हैं सबसे बातचीत के बाद इस टी20 वर्ल्ड कप के होते ही मैंने टी20 की कप्तानी से हटने का फैसला किया। मैंने सचिव जय शाह और अध्यक्ष सौरभ गांगुली से इस बारे में बात की है। इसके साथ ही सिलेक्टर्स से भी चर्चा की है। मैं भारतीय क्रिकेट और भारतीय टीम की अपनी पूरी क्षमता के साथ सेवा करता रहूंगा।'


Cricket Scorecard

Advertisement