Virat Kohli Test Records: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोमवार, 12 मई को अचानक से अपने टेस्ट रिटायरमेंट (Virat Kohli Test Retirement) की घोषणा कर दी। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं विराट के उन पांच टेस्ट रिकॉर्ड के बारे में जिन्हें तोड़ पाना किसी भी दूसरे खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा।
बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली टेस्ट फॉर्मेट में लंबे समय तक टीम इंडिया के कप्तान रहे और देश की टीम की कैप्टेंसी करते हुए उन्होंने 113 इनिंग में 5,864 रन बनाए। आपको बता दें कि वो बतौर भारतीय कप्तान टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इतना ही नहीं, जहां विराट ने बतौर कैप्टन 5 हजार से ज्यादा रन जोड़े, वहीं दूसरी तरफ कोई भी दूसरा कैप्टन 4000 रन तक के आंकड़ें को नहीं छू पाया। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी हैं जिन्होंने 96 इनिंग में 3454 रन बनाए।