रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में वैसे तो फैंस को कई रोमांचक पल देखने को मिले लेकिन इस मैच के बाद विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच जो कुछ हुआ वो देखने लायक था। सबसे पहले तो जब आरसीबी की टीम गेंदबाजी कर रही थी तब उन्होंने बाउंड्री पर कैच लेने के बाद दिल्ली के डगआउट की तरफ घूरा। इस दौरान उनके सामने सौरव गांगुली भी बैठे हुए थे। इसके बाद जब मैच खत्म हुआ तो सभी खिलाड़ी एक दूसरे से हैंडशेक कर रहे थे लेकिन विराट कोहली ने सौरव गांगुली को इग्नोर करते हुए उनसे हाथ ही नहीं मिलाया।
इस घटना ने सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा कर दिया और ये सरेआम जाहिर हो गया कि सौरव और विराट के बीच कुछ भी ठीक नहीं है। कप्तानी विवाद के बाद से ही इन दोनों के बीच रिश्तों में खटास आ गई थी और ये उसी खटास का नतीजा था जो हमें आरसीबी और दिल्ली के मैच में देखने को मिला। हालांकि, अब विराट ने इससे भी एक कदम बढ़ते हुए सोशल मीडिया पर एक कदम उठाया है जिसने इस बात पर मुहर लगा दी है कि इन दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं है।
विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सौरव गांगुली को अनफॉलो कर दिया है। जी हां, पहले विराट गांगुली को फॉलो किया करते थे लेकिन अब उन्होंने अपनी खुन्नस को एक कदम और बढ़ाते हुए उन्हें इंस्टा से अनफॉलो कर दिया है। विराट के इस कदम से सोशल मीडिया पर फिर से फैंस दादा को ट्रोल कर रहे हैं जबकि ये खबर काफी तेजी से फैल रही है।