विराट कोहली ने रचा इतिहास, टेस्ट करियर में पहली बार इस मुकाम पर पहुंचे
दुबई, 30 नवंबर (CRICKETNMORE)| इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से बुधवार को जारी की गई टेस्ट बल्लेबाजों की वैश्विक रैंकिंग में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। यह भी पढ़ें: कप्तान कुक की परेशानी
दुबई, 30 नवंबर (CRICKETNMORE)| इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से बुधवार को जारी की गई टेस्ट बल्लेबाजों की वैश्विक रैंकिंग में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
यह भी पढ़ें: कप्तान कुक की परेशानी बढ़ी, हमीद के बाद ये खिलाड़ी भी हुआ चोटिल
Trending
यह इस रैंकिंग में कोहली का अब तक का सबसे ऊंचा मुकाम है। मोहाली में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच इंग्लैंड को आठ विकेट से मात देकर भारत को सीरीज में 2-0 से बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले कोहली टी-20- रैंकिंग में पहले और एकदिवसीय रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज हैं।
VIDEO: पार्थिव पटेल से बल्लेबाजी के दौरान हुई ऐसी गलती कि कोच कुंबले से हंसे बिना नहीं रहा गया
पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में कोहली ने भारत के लिए पहली पारी में 62 और दूसरी पारी में नाबाद छह रनों का योगदान दिया था।
टेस्ट रैंकिग में आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ पहले और इंग्लैंड के खिलाड़ी जोए रूट दूसरे स्थान पर हैं। कोहली और रूट के बीच अब सिर्फ 14 रेटिंग अंकों का अंतर रह गया है।
PHOTOS: युवराज सिंह और हेजल कीच की संगीत सेरेमनी में पहुंचे विराट कोहली और टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी
इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला की शुरुआत से पहले कोहली रैंकिंग में 15वें स्थान पर थे लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचोंे की सीरीज के के शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में उन्होंने 405 रन बनाकर लंबी छलांग लगाते हुए तीसरा स्थान हासिल किया।
इस रैंकिंग में भारत के चेतेश्वर पुजारा आठवें स्थान पर हैं और अजिंक्य रहाणे को 12वां स्थान हासिल हुआ है।
VIDEO: रहाणे ने लपका साल 2016 का सबसे बेहतरीन कैच, जो रूट रह गए दंग