Advertisement

विराट कोहली औऱ मोहम्मद आमिर ने जीता क्रिकेट प्रेमियों का दिल

28 फऱवरी, मीरपुर (CRICKETNMORE)। 27 फरवरी को हुए भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में कोहली ने अपनी बल्लेबाजी का अलग नजारा पेश करते हुए 49 रन की

Advertisement
विराट कोहली औऱ मोहम्मद आमिर ने जीता क्रिकेट प्रेमियों का दिल
विराट कोहली औऱ मोहम्मद आमिर ने जीता क्रिकेट प्रेमियों का दिल ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 28, 2016 • 03:57 PM

28 फऱवरी, मीरपुर (CRICKETNMORE) 27 फरवरी को हुए भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में कोहली ने अपनी बल्लेबाजी का अलग नजारा पेश करते हुए 49 रन की पारी खेली। कोहली की पारी का ही नतीजा था कि भारत ने पाकिस्तान को मैच में हरा दिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 28, 2016 • 03:57 PM

कोहली के साथ कल मैच में युवराज सिंह ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंद पर 15 रन बनातक नॉट आउट रहे।

Trending

लेकिन कम स्कोर वाले इस मैच में भी दर्शकों के लिए मैच में काफी कुछ था।एक तरफ जहां भारत के युवा गेंदबाजी और फील्डिंग के सामने पाकिस्तान की पूरी टीम केवल 83 रन पर आउट हो गई। भारत के टीम के लिए तेज गेंदबाजी की धार बन चुके जसप्रीत बुमराह ने तो कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने अपने तीन ओवर में केवल 8 रन देकर 1 विकेट चटकाए तो वहीं धोनी के मनपसंद बन चुके हार्दिक पांड्या ने 3.3 ओवर में 3 विकेट लेकर धोनी के दांव को सही साबित कर कर दिया।


लेकिन मैच का रोमांच अपने चरम सीमा पर पहुंच गया जब मोहम्मद आमिर ने अपनी घातक और दार्शनिक गेंदबाजी से ना सिर्फ पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया बल्कि भारत के क्रिकेट प्रेमी भी आमिर की तारिफ करते हुए नहीं थक रहे थे। कल के मैच में हिट मैन रोहित शर्मा, रहाणे समेत मोहम्मद आमिर ने  सुरेश रैना को जिस तरह से अपनी गेंद से गच्चा दिया वो बेहद ही कमाल का था। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज आमिर के कारण ही कल का मैच क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार बन गया।


एक तरफ मोहम्मद आमिर ने अपनी गेंदबाजी से पाकिस्तान के लिए जीत की उम्मीद को शुरुआत के 8 ओवर तक बनाए रखा। तो वहीं विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत का दिल जीत लिया। कोहली ने जिस सटिक अंदाज में पाकिस्तानी गेंदबाजों का सामना किया वो बेहद ही कमाल का था। कोहली ने 52 गेंद पर 49 रन की पारी खेली। इस दौरान कोहली 71 मिनट तक मैदान पर भारत के लिए जीत की राह तैयार करते थे। टी- 20 क्रिकेट में विषम स्थिती में कोहली ने अपनी इस पारी से अपने करियर में एक नया अध्याय जोड़ दिया है।

भारत के इस जीत में कोहली के साहसिक पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला लेकिन विराट के इस मैन ऑफ द मैच में बराबर की हिस्सेदारी मोहम्मद आमिर की भी है। आमिर की वर्ल्ड क्लास गेंदबाजी का ही नतीजा था कि कोहली ने शानदार बल्लेबाजी कर पाए।

गौरतलब है कि अपने 4 ओवर में मोहम्मद आमिर ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेच चटकाए थे।

मैच के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में हाथ मिलाकर अभिवादन स्वीकार कर रहे थे तो कोहली और आमिर एक दूसरे के साथ हंसी – मजाक करते हुए दिखाई पड़े थे लेकिन इस मजाक में दोनों के आंखों में एक दूसरे के लिए इज्जत साफ झलक रही थी।

मैच के बाद पाकिस्तान के कोच वकार यूनुस ने कहा अपने गेंदबाज मोहम्मद आमिर के बारे में कहा कि आमिर लगातार शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं, न्यूजीलैंड दौरे से लेकर आज तक आमिर अपनी क्रिकेट में वापसी का शानदार लुत्फ उठा रहे हैं नि:संदेह यदि हमारे बल्ल्बाज 20- 40 रन और जोड़ जाते तो भारत के लिए लक्ष्य हासिल करना मुश्किल हो जाता। इसके अलवा वकार यूनुसने कोहली के बारे में कहा कि अपने समय के विराट कोहली महान बल्लेबाज हैं। उनकी बल्लेबाजी देखना क्रिकेट प्रमियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।

कोहली ने आमिर के बार में कहा कि “ मोहम्मद आमिर ने आज शानदार गेंदबाजी की है इसके लिए मैं आमिर को मुबारकबाद कहना चाहूंगा। अपने खेल के बारे में कोहली ने आगे बताया कि बल्लेबाजी के लिए पिच बेहद ही मुश्किल भरा था, अंत तक खेलकर ही हमारे ऊपर से दबाव हट सकता था। इसलिए मैनें ठान लिया था कि आउट होने का कोई मौका विरोधियों को नहीं दूंगा। आपको याद हो कि मोहम्मद सामी की गेंद पर कोहली अंपायर के द्वारा एलबीडब्लू आउट करार दिए गए थे लेकिन टीवी रिप्ले में साफ पता चल रहा था कि गेंद कोहली के बैट से टकराई थी।

Advertisement

TAGS
Advertisement