भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 2nd Test) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के MCA स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मेज़बान टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरे दिन के पहले सेशन में सिर्फ एक रन बनाकर स्पिनर मिचेल सेंटनर की आसान बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए। गौरतलब है कि साल 2021 से ही एशिया में विराट कोहली का रिकॉर्ड स्पिन गेंदबाज़ों के खिलाफ कुछ खास नहीं रहा है।
विरान ने साल 2021 से एशिया में स्पिन बॉलर्स के सामने 26 इनिंग खेली है जिसके दौरान वो 606 रन बनाकर 21 बार आउट हुए हैं। यानी इस दौरान स्पिनर्स के खिलाफ विराट का औसत सिर्फ 26.85 का रहा है जो कि उनके टेस्ट करियर के औसत (लगभग 49 का औसत) से काफी कम है। ऐसे में ये साफ है कि स्पिन बॉलिंग विराट कोहली के लिए परेशानियों की वजह बन चुकी है।
ये भी जान लीजिए कि पुणे टेस्ट में टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर अपनी पहली इनिंग में किसी ताश के पत्ते की तरह बिखर गया है। जहां विराट कोहली एक रन के निजी स्कोर पर आउट हुए, वहीं कप्तान रोहित शर्मा तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। विराट के अलावा शुभमन गिल (30), यशस्वी जायसवाल (30), ऋषभ पंत (18), सरफराज खान (11) और रविचंद्रन अश्विन (04) ने भी न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज़ों के सामने घुटने टेके हैं।
Mitchell Santner Cleans Up Virat Kohli for just 1!#INDvNZ #India #TeamIndia #Cricket #NewZealand pic.twitter.com/4IAj2nyBNm
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 25, 2024