भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में एक और बड़ी उपलब्धि के बेहद करीब हैं। सिर्फ 1 रन बनाते ही वह पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर भारत के लिए नया इतिहास रचते हुए इस लिस्ट में नंबर-1 भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
भारतीय बल्लेबाजी के सुपरस्टार विराट कोहली एक बार फिर इतिहास रचने की दहलीज पर खड़े हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में कोहली के पास खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। यह मुकाबला बुधवार, 14 जनवरी को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर दोनों के नाम फिलहाल 1750-1750 रन दर्ज हैं। जैसे ही कोहली इस मुकाबले में 1 रन बनाएंगे, वह सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे इंटरनेशल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।