विराट कोहली ग्रोइन में खिंचाव के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे नहीं खेल पाए थे और अब फैंस की निगाहें अब इस बात पर हैं कि क्या वो लॉर्ड्स (14 जुलाई) और मैनचेस्टर (17 जुलाई) में बचे दो मैचों के लिए वापसी करेंगे या नहीं। अगर कोहली के फॉर्म की बात करें तो वो इस समय अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे हैं और मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर फ्लॉप ही रहे हैं।
कई दिग्गज और फैंस विराट को काफी ट्रोल कर रहे हैं और कई लोगों का तो ये भी मानना है कि विराट को टीम से ही बाहर कर देना चाहिए। ऐसे में अब आईपीएल फ्रेंचाईजी गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा विराट के बचाव में आए हैं और कहा है कि विराट जैसे खिलाड़ी को आप सीधा ही टीम से बाहर नहीं कर सकते, आपको उन्हें मौके देने होंगे।
नेहरा ने सोनी स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान कहा, “चर्चा होगी, भले ही आप कोहली के कैलिबर के खिलाड़ी न हों। जब आप खेल रहे होते हैं तो आप अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करते हैं और ड्रेसिंग रूम के बाहर के लोगों की तथाकथित 'बाहरी आवाजें' नहीं सुनते। ये महत्वपूर्ण है कि आपके साथी, प्रबंधन और चयनकर्ता आपका समर्थन कैसे कर रहे हैं, लेकिन हम विराट जैसे व्यक्ति के बारे में बात कर रहे हैं। हां, ये कहीं नहीं लिखा है कि रन न बनाने पर भी वो भारत के लिए खेलते रहेंगे। लेकिन जब आपने अतीत में इतना कुछ किया है, तो आपको हमेशा अतिरिक्त मौके मिलेंगे।”