20 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के खप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। रनमशीन कोहली इस मुकाबले के दौरान भारत के वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में छठे नंबर पर पहुंच सकते हैं।
कोहली अगर दूसरे वनडे मैच में 23 रन बना लेते हैं तो वह भारत के लिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मे सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह को पीछे छोड़ देंगे। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें
युवराज सिंह ने भारत के लिए 301 वनडे मैचों की 275 पारियों में 36.47 की औसत से 8609 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली ने सिर्फ 195 वनडे मैचों की 187 पारियों में 55.40 की औसत से 8587 रन बना लिए हैं। उन्होंने युवी के मुकाबले 106 मैच कम खेले हैं।