भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ के पहले टेस्ट के बाद पूर्व तेज़ गेंदबाज़ आशीष नेहरा ने बड़ी भविष्यवाणी की है। नेहरा ने कहा है कि अगर टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में टॉस जीतती है तो विराट कोहली 250 रन बनाएंगे।
दरअसल, नेहरा ने ये बयान तब दिया जब इंग्लैंड ने भारत को पहले टेस्ट मैच में 227 रनों के बड़े अंतर से हराया। जो रूट की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम ने भारतीय टीम को चारों खानों चित्त करते हुए चेन्नई के मैदान पर आसानी से धूल चटा दी। अब भारत सीरीज में 0-1 से पीछे है और अगर विराट की टीम ने दूसरा टेस्ट मैच नहीं जीता तो उनकी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी बाहर हो जाएगी।
नेहरा ने पहले टेस्ट में विराट के बारे में बात करते हुए कहा, 'अगर भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में टॉस जीतती है तो विराट कोहली 250 रन बनाएंगे। वह अपने खुद के रन बनाने में गर्व महसूस करते है, इसलिए वो आउट नहीं होना चाहेंगे।'