रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2024 के 61वें मैच से पहले विराट कोहली का एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली ने एक फैन द्वारा बनाई गई अपनी पेंटिंग पर ऑटोग्राफ दिया। कोहली हमेशा मैदान के बाहर और मैदान के अंदर प्रशंसकों का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं और इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट टीम बस में विंडो सीट पर बैठे होते हैं और तभी उनकी नजर एक फैन पर पड़ती है जो उनकी पेंटिंग लिए खड़े होता है। विराट इस फैन की तरफ इशारा करते हैं और उसे इंतज़ार करने को कहते हैं। इसके बाद विराट विंडो के शीशे पर नॉक करते हुए सिक्योरिटी स्टाफ से कहकर इस फैन की पेंटिंग को उनके पास लाने को कहते हैं और इस पर ऑटोग्राफ देकर वो इस फैन का दिन बना देते हैं। इस मजेदार वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
अगर मौजूदा आईपीएल सीजन में कोहली के फॉर्म की बात करें तो वो शानदार लय में चल रहे हैं और फिलहाल 600 से ज्यादा रन बनाकर वो ऑरेंज कैप की रेस में भी पहले स्थान पर हैं। 9 मई, गुरुवार को एचपीसीए स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ भी उन्होंने 47 गेंदों में 92 रनों की तूफानी पारी खेलकर आरसीबी की जीत में अहम भूमिका निभाई। विराट को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया।
Virat Kohli reacted and said "Wait" and then asked the security staff to get the painting and gave his autograph pic.twitter.com/0ZdIPQUDsC
— (@wrognxvirat) May 11, 2024