Virat Kohli's drought continues, ends 2021 without century (Image Source: Twitter)
भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बुधवार को यहां सुपरस्पोर्ट पार्क में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट में अपनी दोनों पारियों में बिना कोई शतक लगाए साल 2021 का अंत किया। 33 वर्षीय कोहली पहली पारी में 35 और दूसरी पारी में 18 रन बनाकर मार्को जेनसेन की गेंद पर आउट हो गए।
इसके साथ, कोहली ने 11 टेस्ट में 28.21 के मामूली औसत से 536 रन बनाकर 2021 का अंत किया। उन्होंने 2021 में टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ चार अर्धशतक ही बनाए हैं।
भारतीय कप्तान ने आखिरी बार 23 नवंबर 2019 को एक अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाया था, जहां उन्होंने ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में 136 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी।