224 दिन बाद विराट कोहली की वापसी रही खराब, पहली बार हुआ वनडे करियर में हुआ ऐसा (Image Source: BCCI)
India vs Australia 1st ODI: विराट कोहली (Virat Kohli) की भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी अच्छी नहीं रही और पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में 8 गेंदों का सामना कर 0 पर आउट होकर पवेलियन लौटे। मिचेल स्टार्क की गेंद पर वह कूपर कोनोली को कैच थमा बैठे।
बता दें कि 27 पारियों में यह पहली बार है जब कोहली ऑस्ट्रेलिया की धरती पर वनडे मैच में 0 पर आउट हुए हैं। बता दें कि यहां उन्होंने पहला वनडे मैच साल 2012 में खेला था। इसके अलावा यह कुल 39वीं बार है जब वह इंटनरेशनल क्रिकेट में 0 पर आउट हुए हैं। इस लिस्ट में उनसे आगे सिर्फ जहीर खान और ईशांत शर्मा ही हैं।
224 दिन बार इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली भारतीय टीम के लिए खेलने उतरे थे। इससे पहले उनका आखिरी मैच 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला था।