20 जनवरी। भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में आस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इस मैच में रोहित शर्मा को उनके शानदार शतक के लिए मैऩ ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया तो वहीं दूसरी ओर कोहली को मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।
रोहित ने अपने करियर का 29वां और आस्ट्रेलिया के खिलाफ आठवां शतक लगाया। उनके अलावा कोहली 8 शतक लगा चुके हैं। रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली 89 रन बनाकर आउट हुए। दोनों ने मिलकर 137 रनों की साझेदारी कर भारत को जीत के रास्ते पर बनाए रखा।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने जहां अपनी बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीता ही बल्कि बल्लेबाजी के दौरान अपने साथी विराट कोहली के साथ ताल से ताल मिलाकर 'रनिंग बिटवीन द विकेट' कमाल की रही।