विराट-पाटीदार की धमाकेदार पारियां, जितेश के तूफान से RCB ने मुंबई के सामने रखा 222 रन का विशाल लक्ष् (Image Source: X)
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई। मुंबई के इस फैसले के बाद आरसीबी ने फिल साल्ट के चौके से पारी का आगाज़ किया, लेकिन ट्रेंट बोल्ट ने अगली ही गेंद पर उन्हें चलता कर टीम को शुरुआती झटका दिया।
पहले ओवर में विकेट गिरने के बावजूद विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने आक्रामक अंदाज़ में पारी को आगे बढ़ाया। पावरप्ले में टीम का स्कोर 73/1 पहुंच गया। पडिक्कल ने 22 गेंदों में 37 रन बनाए, जबकि कोहली ने 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
कोहली के आउट होने के बाद कप्तान रजत पाटीदार ने शानदार बल्लेबाज़ी की और 32 गेंदों में 64 रन बनाए। लियाम लिविंगस्टोन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। हार्दिक पांड्या ने इस ओवर में दोनों अहम विकेट चटकाए।