Advertisement

गौतम गंभीर ने कहा, विराट कोहली को आस्ट्रेलिया में दिन-रात टेस्ट मैच खेलने से पीछे नहीं हटना चाहिए !

28 नवंबर। भारत और बांग्लादेश ने हाल ही में कोलकाता में अपना पहला दिन-रात प्रारूप का टेस्ट मैच खेला और इसके बाद आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने कोहली से अपने देश में दिन-रात टेस्ट मैच खेलने की

Advertisement
गौतम गंभीर ने कहा, विराट कोहली को आस्ट्रेलिया में दिन-रात टेस्ट मैच खेलने से पीछे नहीं हटना चाहिए !
गौतम गंभीर ने कहा, विराट कोहली को आस्ट्रेलिया में दिन-रात टेस्ट मैच खेलने से पीछे नहीं हटना चाहिए ! (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Nov 28, 2019 • 04:25 PM

28 नवंबर। भारत और बांग्लादेश ने हाल ही में कोलकाता में अपना पहला दिन-रात प्रारूप का टेस्ट मैच खेला और इसके बाद आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने कोहली से अपने देश में दिन-रात टेस्ट मैच खेलने की बात कही थी। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि कोहली को इससे पीछे नहीं हटना चाहिए। गंभीर ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में अपने कॉलम में लिखा है, "आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने जिस तरह भारतीय कप्तान विराट कोहली के सामने प्रस्ताव रखा मुझे वो अच्छा लगा। उन्होंने कोहली को अगले आस्ट्रेलिया दौरे पर दिन-रात टेस्ट मैच खेलने की चुनौती दी है।"

बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने लिखा, "विराट को मैं जानता हूं इसलिए कह सकता हूं कि वह पीछे हटने वालों में से नहीं है। और वह हटें भी क्यों? एमसीजी या ब्रिस्बेन में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच दिन-रात का टेस्ट मैच बहुत शानदार होगा। आप आस्ट्रेलिया पर इस बात का विश्वास कर सकते हैं कि वो इसे एक यादगार मैच बनाएंगे।"

गंभीर ने लिखा, "मैंने अभी तक पेन के सवाल के जवाब में विराट को बोलते हुए नहीं देखा है, लेकिन मैं उनकी जगह होता तो मैं सीधे हां कहता।"

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
November 28, 2019 • 04:25 PM

Trending

Advertisement

Advertisement