T20 World Cup 2024: स्टुअर्ट ब्रॉड ने कर दी सबसे बड़ी भविष्यवाणी, बोले- 'विराट टी20 वर्ल्ड कप में...'
इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड विराट कोहली के समर्थन में उतर आए हैं। उनका मानना है कि वो किसी भी हाल में आगामी टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे।
Stuart Broad Support Virat Kohli: विराट कोहली (Virat Kohli) फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं और इसी बीच कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि बीसीसीआई (BCCI) आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के लिए उन्हें टीम में शामिल नहीं करना चाहती। इन खबरों से ICT फैंस को झटका लगा है और इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) भी ऐसी खबरों पर बिल्कुल भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं। आलम ये है कि ब्रॉड ने विराट से जुड़ी इन सभी रिपोर्ट्स को झूठा बता दिया है।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने एक्स अकाउंट से एक ट्वीट करके टी20 वर्ल्ड कप में विराट का सेलेक्शन ना होने की खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है। वो विराट के समर्थन में उतर आए हैं और उन्होंने इन खबरों को महज़ अफवाह बताया है।
Trending
उन्होंने लिखा, 'ये सच नहीं हो सकता। फैंस के नजरिए से आईसीसी अमेरिका में भी मैचों का आयोजन करा रहा है। भारत और पाकिस्तान का मुकाबला न्यूयॉर्क में खेला जाना है। विराट दुनिया के किसी भी खिलाड़ी का सबसे बड़ा आकर्षण हैं, मुझे यकीन है कि उन्हें चुना जाएगा।'
Stuart Broad talking about on Virat Kohli and his place for T20 World Cup 2024.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) March 12, 2024
King Kohli - The Face of World Cricket, The GOAT. pic.twitter.com/DoxYyGUX3t
क्या चाहती है बीसीसीआई
रिपोर्ट्स के अनुसार ये दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई का मानना है वेस्टइंडीज की स्लो पिच पर कोहली कारगार साबित नहीं होंगे जिस वजह से वो विराट की जगह अन्य युवाओं को मौका देने के पक्ष में है। उनका मानना है कि सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट में विराट कोहली से बेहतर हैं।
Also Read: Live Score
रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि अगर विराट कोहली आगामी आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते तो उनके लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चुने जाने वाले सभी दरवाजे बंद हो जाएंगे। ऐसे में कोहली के लिए आईपीएल टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने का आखिरी मौका होगा। यहां उन्हें असाधारण खेल दिखाना होगा।