VIDEO ऋषभ पंत ने धोनी की तरह बिना देखे स्टंप पर गेंद मारने की करी कोशिश, कोहली हुए गुस्सा
11 मार्च। पीटर हैंड्सकोंब (117) और उस्मान ख्वाजा (91) के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 192 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी के बाद एश्टन टर्नर (नाबाद 84) की तूफानी पारी के दम पर आस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां खेले गए चौथे
11 मार्च। पीटर हैंड्सकोंब (117) और उस्मान ख्वाजा (91) के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 192 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी के बाद एश्टन टर्नर (नाबाद 84) की तूफानी पारी के दम पर आस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां खेले गए चौथे वनडे मैच में भारत को चार विकेट से हरा दिया।
इस जीत के साथ ही आस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है। चौथे वनडे मैच में भारत की फील्डिंग बेहद ही खराब रही।
Trending
इसके साथ - साथ विकेटकीपर ऋषभ पंत ने भी 2 स्टंपिंग को मिस किया जिसके कारण भारत को हार झेलनी पड़ी। आपको बता दें कि चौथे वनडे के दौरान एक ऐसा वक्त भी आया जब पंत ने धोनी की तरह बल्लेबाज को रन आउट करने की कोशिश की थी जिसके बाद कप्तान विराट कोहली काफी गुस्सा हुए थे।
यहां तक कि गेंदबाज युजवेंद्र चहल भी ऋषभ पंत के इस तरह की विकेटकीपिंग को देखकर खासा नाराज दिखे। मैदान पर मैच देख रहे दर्शक ऋषभ पंत को ट्रोल करते हुए धोनी- धोनी की गर्जना कर रहे थे।
Pant's mistakes...!! pic.twitter.com/qyo9Kpkdox
— Vidshots (@Vidshots1) March 10, 2019