Cricket Image for 'जो काम मैं अपने पूरे करियर में नहीं कर पाया, वो पृथ्वी शॉ ने कर दिखाया'- वीरेंद्र (Image Source: Google)
कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की चौतरफा तारीफ हो रही है और अब इस कड़ी में वीरेंद्र सहवाग का नाम भी जुड़ चुका है।
पृथ्वी शॉ ने कोलकाता की तरफ से पहला ओवर फेंकने आए तेज गेंदबाज शिवम मावी के ओवर में लगातार छह चौके जड़कर 24 रन बटोरे और सारी महफिल लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जब शॉ 41 गेंदों पर 82 रन बनाकर आउट हुए तब तक वो दिल्ली को जीत के करीब पहुंचा चुके थे।
सहवाग ने क्रिकबज्ज से बातचीत के दौरान कहा, 'मैं जब क्रिकेट खेल रहा था तो अक्सर पारी की शुरुआत करते वक्त सोचता था कि ओवर की सभी 6 गेंदों पर चौके मारूं। लेकिन जो पृथ्वी शॉ ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ किया, मैं वैसा कभी नहीं कर पाया।'