Advertisement

'जो काम मैं अपने पूरे करियर में नहीं कर पाया, वो पृथ्वी शॉ ने कर दिखाया'- वीरेंद्र सहवाग

कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की चौतरफा तारीफ हो रही है और अब इस कड़ी में वीरेंद्र सहवाग का नाम भी जुड़ चुका है। पृथ्वी शॉ ने...

Advertisement
Cricket Image for 'जो काम मैं अपने पूरे करियर में नहीं कर पाया, वो पृथ्वी शॉ ने कर दिखाया'- वीरेंद्र
Cricket Image for 'जो काम मैं अपने पूरे करियर में नहीं कर पाया, वो पृथ्वी शॉ ने कर दिखाया'- वीरेंद्र (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 30, 2021 • 08:18 PM

कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की चौतरफा तारीफ हो रही है और अब इस कड़ी में वीरेंद्र सहवाग का नाम भी जुड़ चुका है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 30, 2021 • 08:18 PM

पृथ्वी शॉ ने कोलकाता की तरफ से पहला ओवर फेंकने आए तेज गेंदबाज शिवम मावी के ओवर में लगातार छह चौके जड़कर 24 रन बटोरे और सारी महफिल लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जब शॉ 41 गेंदों पर 82 रन बनाकर आउट हुए तब तक वो दिल्ली को जीत के करीब पहुंचा चुके थे। 

Trending

सहवाग ने क्रिकबज्ज से बातचीत के दौरान कहा, 'मैं जब क्रिकेट खेल रहा था तो अक्सर पारी की शुरुआत करते वक्त सोचता था कि ओवर की सभी 6 गेंदों पर चौके मारूं। लेकिन जो पृथ्वी शॉ ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ किया, मैं वैसा कभी नहीं कर पाया।' 

वीरू ने आगे कहा, 'सभी 6 गेंदों पर 6 चौके लगाने का मतलब है कि हर गेंद को सही तरीके से गैप में खेलना, जो कभी भी आसान नहीं होता है। मैंने अपने करियर में ओपनिंग की है और कई बार सभी छह गेंदों को मारने के बारे में भी सोचा था। लेकिन मैं ज्यादा से ज्यादा एक ओवर में 18 या 20 रन ही बना पाता था।'

Advertisement

Advertisement