Cricket Image for Virender Sehwag Became The Winner Of Mumbai Indians Game Comparing The Team To Und (Virendar Sehwag (Image Source: Google))
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने कोलकाता नाइट राइटर्स पर मिली शानदार जीत के बाद मुम्बई इंडियंस की तुलना डब्ल्यूडब्ल्यूई के लेजेंड पहलवान अंडरटेकर से की है।
मंगलवार को मुम्बई को 152 रनों पर समेटने के बाद कोलकाता की आसान जीत की ओर अग्रसर थी लेकिन मुम्बई के गेंदबाजों ने अचानक पासा पलट दिया और अपनी टीम को 10 रनों से जीत दिला दी।
सहवाग ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि यह कुछ ऐसा ही है जैसा अंडरटेकर ने कई मौकों पर अपने कॉफिन से निकलकर रैंडी ओरटोन को पटखनी दी है। अपने पोस्ट में सहवाग ने एक जीआईएफ लगाया है जिसमें अंडरटेकर ओरटोन को गले से पकड़कर उसी कॉफीन मे धकेलते दिखाई दे रहे हैं, जिसमें से वह निकले थे।