भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के लिए आईपीएल 2024 (IPL 2024) अब तक कुछ खास नहीं रहा है। वो राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) टीम का हिस्सा हैं और सीजन में अब तक 8 मैच खेलकर सिर्फ 2 ही विकेट चटका पाए हैं। यही वजह है अश्विन की गेंदबाज़ी पर अब सवाल किये जा रहे हैं। इसी बीच पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने अश्विन पर एक बड़ा बयान देकर भविष्यवाणी कर दी है। सहवाग का मानना है कि अश्विन को अगले आईपीएल ऑक्शन में कोई भी टीम नहीं खरीदेगी।
वीरेंद्र सहवाग ने अश्विन पर बातचीत करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि अगर इनके बॉलिंग के आंकड़ें अच्छे नहीं हुए तो शायद अगले साल ऑक्शन में अश्विन को कोई खरीदेगा भी नहीं। क्योंकि आप एक बॉलर को खरीदते हो इसलिए कि वो 4 ओवर में या तो सिर्फ 25-30 रन दे या फिर वो मैच में 3-4 विकेट चटकाकर देगा।'
वो आगे बोले, 'अश्विन के जो प्रतिस्पर्धी हैं चाहे वो चहल हों या कुलदीप हर कोई विकेट ले रहे है। अश्विन को लगता है कि अगर वो ऑफ स्पिन ज्यादा करेंगे तो उन्हें हर कोई बड़े शॉट मार देगा, इसलिए वो कैमर बॉल ज्यादा कर रहे हैं जिस वजह से उन्हें विकेट नहीं मिल रहे, जितने मिल सकते हैं। अगर वो अपनी ऑफ स्पिनर और दूसरे बॉल पर विश्वास रखें तो विकेट मिल सकती है। अगर मैं टीम का मेंटॉर होता और मेरा बॉलर ये कहता कि मैं डॉट बॉल डालने में विश्वास रखता हूं विकेट लेने में नहीं तो वो मेरी प्लेइंग इलेवन में नहीं होगा।'
Virender Sehwag Makes A Bold Statment On R Ashwin! pic.twitter.com/lEKH1xGoNW
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 29, 2024