VIDEO : लाइव मैच में सहवाग ने की हद पार, विराट को बोला- 'छमिया नाच रही है',
वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में उन्होंने विराट कोहली को लेकर एक गलत कमेंट कर दिया।
इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम की पकड़ काफी मज़बूत हो चुकी है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 125 रन बना लिए हैं और अब कुल बढ़त 257 रनों की हो चुकी है ऐसे में यहां से भारत चाहेगा कि चौथे दिन इस बढ़त को 400 के पार पहुंचाया जाए।
वहीं, तीसरे दिन के खेल की बात करें तो विराट कोहली को लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कुछ ऐसा बोल दिया जिसने उन्हें लाइमलाइट में ला खड़ा किया।वैसे भी सहवाग अक्सर अपने बयानों और ट्वीट्स की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। हालांकि, इस बार तो कमेंट्री के दौरान उन्होंने हद ही पार कर दी और विराट कोहली को बोल दिया कि छमिया नाच रही है।
Trending
जी हां सहवाग भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर सोनी के हिन्दी कॉमेंट्री पैनल में शामिल हैं और इसी दौरान उन्होंने कमेंट्री में विराट को लेकर ये जो कुछ भी कहा फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। दरअसल, हुआ ये कि जैसे ही इंग्लिश पारी 284 रनों पर सिमटी तो स्लिप पर खड़े विराट कोहली खुशी से झूम उठे और नाचने लगे।
What is this commentary???? pic.twitter.com/nB8TzlYN1y
— riya (@reaadubey) July 3, 2022
विराट का ये डांस देखकर कमेंट्री कर रहे मोहम्मद कैफ कहते हैं, विराट कोहली का डांस देखिए ज़रा। तभी वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) कहते हैं, देखो छमिया नाच रही है। सहवाग जैसे पूर्व खिलाड़ी से ऐसा बयान सुनकर फैंस काफी निराश हैं और वो सोशल मीडिया पर वीरू की जमकर क्लास भी लगा रहे हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वीरू अपने इस बयान को लेकर कोई रिएक्शन देते हैं या नहीं।
Win Big, Make Your Cricket Prediction Now