वीरेंद्र सहवाग को अब तक के सबसे मजेदार भारतीय क्रिकेटरों में से एक माना जाता है और वो एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार वीरू ने पाकिस्तान के एंकर ज़ैद हामिद को उनकी गलती के चलते जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया है। इस पाकिस्तानी एंकर ने आशीष नेहरा का नाम लेते हुए एक बहुत बड़ी गलती कर दी जिसके बाद वो ट्रोल हो रहा है।
हामिद ने अपने ट्वीट में नीरज चोपड़ा की जगह आशीष नेहरा का नाम लिख दिया जिसके बाद से ही उनका मज़ाक उड़ रहा है। हामिद ने अपने ट्विटर पर नदीम की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, "और जो इस जीत को और भी मीठा बनाता है, वो ये है कि एक पाकिस्तानी एथलीट ने भारतीय भाला फेंकने वाले हीरो खिलाड़ी आशीष नेहरा को बर्बाद कर दिया। पिछली प्रतियोगिता में आशीष ने अरशद नदीम को हराया था ... कितना प्यारा बदला लिया है।"
हामिद के इस ब्लंडर के बाद उन्हें भी नहीं पता होगा कि वो भारत में ट्रेंड करने लगेंगे, खासकर तब जब भारत में उनके ट्विटर प्रोफाइल को रोक दिया गया हो। हामिद की इस गलती को सहवाग ने पकड़ लिया और उन्होंने इस एंकर के ट्वीट का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा, “चिचा, आशीष नेहरा अभी यूके के प्रधान मंत्री चुनावों की तैयारी कर रहे हैं। सो चिल।”
Chicha, Ashish Nehra is right now preparing for UK Prime Minister Elections. So Chill pic.twitter.com/yaiUKxlB1Z
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 11, 2022