Virender Sehwag mighty impressed by Punjab Kings youngster, backs him to hit T20 ton (Image Source: Google)
आईपीएल का 14वां सीजन बायोबबल में कोरोना प्रवेश के कारण स्थगित हो गया है। हालांकि इस साल कई टीमों की तरफ से कुछ युवा खिलाड़ियों ने टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया और कई क्रिकेट दिग्गजों का दिल जीता।
इसी बीच भारत के पूर्व बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग ने आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलने वाले शाहरुख खान के लिए तारीफों के पुल बांधे है। यहां तक सहवाग ने ये कह दिया है कि शाहरख को खेलता हुए देख युवा कीरोन पोलार्ड की याद आती है।
सहवाग इस खिलाड़ि से इतने प्रभावित है कि वह वो चाहते है कि शाहरुख खान टी-20 मैचों में एक जोड़दार शतक भी जमाए।