Virender Sehwag Top-5 ODI Batters: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने अपने पांच पसंदीदा ODI बैटर के नाम बताएं हैं जो कि उनके अनुसार दुनिया के बेस्ट ODI बैटर हैं। इस लिस्ट में दो भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन ODI फॉर्मेट में तीन दोहरे शतक ठोकने वाले हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) यहां अपनी जगह नहीं बना पाए हैं। गौरतलब है कि इस लिस्ट में सहवाग ने उन्हीं खिलाड़ियों को रखा है जिनके साथ वो क्रिकेट खेले।
वीरेंद्र सहवाग ने अपने पांच टॉप ODI बैटर चुनते हुए सबसे पहले क्रिस गेल का नाम लिया जो कि उनकी लिस्ट में पांचवें नंबर हैं। सहवाग ने गेल पर बात करते हुए कहा, 'मुझे याद है साल 2002-03 में वेस्टइंडीज की टीम भारत आई थी जहां क्रिस गेल ने 6 मैचों की सीरीज में 3 शतक लगाए थे। उन्होंने हमारी खूब पिटाई की थी और वो मुझे ऐसे पहले खिलाड़ी लगे जो कि फास्ट बॉलर को बैकफुट से छक्का मार सकते थे।'
इसके बाद नंबर-4 पर वीरेंद्र सहवाग ने साउथ अफ्रीका के महान खिलाड़ी और मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डी विलियर्स का नाम लिया। सहवाग ने कहा, 'उनके खेलने का अंदाज़ मुझे काफी पसंद था। वो एकलौते ऐसे बल्लेबाज़ थे जो कि ऑफ बैलेंस होकर भी छक्का मार सकते थे। आज के क्रिकेट में एक-दो खिलाड़ी हो सकते हैं जो ऐसा कर पाए, लेकिन तब कोई नहीं था।'