वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) सोशल मीडिया पर अपने बिंदास अंदाज कि लिए जाने जाते हैं। लेकिन, इस बार बिंदास बनने के चक्कर में रोहित शर्मा के फैंस ने उन्हें ट्रोल कर दिया। आईपीएल में कल खेले गए मुकाबले में केकेआर ने MI को करारी शिकस्त दी जिसके बाद सहवाग ने वड़ा पाव के साथ जोड़कर केकेआर की तारीफ की थी। जिसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के फैंस भड़क उठे और उन्होंने अपने पहले ट्वीट को करने के पीछे का कारण बताया।
वीरेंद्र सहवाग ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, 'मुंह से निवाला छीन लिया, सॉरी वड़ा पाव छीन लिया। पैट कमिंस, क्लीन हिटिंग के सबसे विस्फोटक प्रदर्शनों में से एक 15 गेंदों में 56 रन। जीरा बाटी #MIvKKR।' सहवाग के इस ट्वीट के बाद एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा, 'वाह 'वड़ा पाव' खुद प्लेयर होके दसरे प्लेयर का ऐसा मजाक उड़ना आपके लिए अच्छा है।'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'वो वड़ा पाव एक बेहतर वनडे और टी20 ओपनर है मिस्टर ब्लाइंड हिटर। उन्होंने कप्तान के रूप में 5 आईपीएल, 2 CLT20, 1 एशिया कप भी जीता है।' मामले को गरमाता देखकर सहवाग को एक अन्य ट्वीट करना पड़ा और लोगों को बताना पड़ी कि वो रोहित शर्मा की तुलना वड़ा-पाव से नहीं कर रहे थे।
