पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल 2020 में उन पांच खिलाड़ियों के नाम बताएं है जिनके नाम बड़े और दर्शन छोटे रहे है। वीरेंद्र सहवाग ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर करते हुए कुछ ऐसे दिग्गज टी-20 खिलाड़ियों के नाम बताएं है जो इस साल सुपर फ्लॉप रहे और उनकी टीम को उनके प्रदर्शन से काफी निराशा हुई होगी।
सहवाग की इस लिस्ट में पहले खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तरफ से खेलने वाले ऑस्ट्रलियाई ओपनिंग बल्लेबाज आरोन फिंच है। उन्होंने कहा कि यह बेहतरीन बल्लेबाज अपनी टीम की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा और बल्लेबाजी में ऐसी एक भी पारी नहीं खेली जो यादगार हो। फिंच ने आईपीएल में इस साल कुल 12 मैच खेले जिसमें वो सिर्फ 268 रन ही बना पाएं।
कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलने वाले वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसल सहवाग के दूसरे खिलाड़ी है। इस पूरे आईपीएल टूर्नामेंट में रसल फॉर्म से वंचित रहे और इस दौरान इन्हें चोट से भी जूझना पड़ा। सहवाग ने इनके बारे में बात करते हुए कहा कि इस खिलाड़ी को टूर्नामेंट में कई बेहतरीन शुरुआत मिली लेकिन वो उसे एक बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाएं और फैंस को निराश किया। सहवाग ने कहा कि कहीं ना कहीं रसल के ना चलने के कारण ही केकेआर की टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई।