Advertisement

शिखर धवन के जन्मदिन पर सहवाग ने पोस्ट की ऐसी तस्वीर, देखने के बाद आप नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

जब वीरेंद्र सहवाग भारत के लिए सलामी बल्लेबाजी करते थे, तब वो विरोधी खेमें के गेंदबाजों को अपने बल्ले से चुप करवा देते थे। मगर, जब से उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है, वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव

Advertisement
 virender sehwag posts shikhar dhawans duplicate picture to wish him happy birthday
virender sehwag posts shikhar dhawans duplicate picture to wish him happy birthday (Image Credit: Cricketnmore)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 05, 2020 • 11:09 AM

जब वीरेंद्र सहवाग भारत के लिए सलामी बल्लेबाजी करते थे, तब वो विरोधी खेमें के गेंदबाजों को अपने बल्ले से चुप करवा देते थे। मगर, जब से उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है, वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो चुके हैं और अक्सर अपने ट्वीट और कमैंट्री को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। वीरू ने आज यानि (5 दिसंबर) को शिखर धवन के जन्मदिन पर एक ऐसा ही ट्वीट किया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 05, 2020 • 11:09 AM

इस पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने शिखर धवन को उनके जन्मदिन पर एक अनोखे अंदाज में विश किया, जिसे देखकर आपका हंसकर लोट-पोट हो जाना वाजिब है। वीरू ने शिखर धवन के जन्मदिन के मौके पर उनके हमशक्ल की तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्हें विश किया।

Trending

शिखर धवन के इस हमशक्ल को आप लोग पहले भी सोशल मीडिया पर देख चुके होंगे। वैसे वीरू अक्सर भारतीय खिलाड़ियों की टांग खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं और इस बार उन्होंने मौके का फायदा उठाते हुए शिखर धवन को अपना निशाना बनाया।

मुल्तान के सुल्तान ने 'गब्बर' को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "उस शख्स को इस दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, जो हमेशा मुस्कुराता रहता है, मैं आपका आदर करता हूं, शिखर धवन। ससुराल में खूब रन बनाओ, बाकी मैचों में भी और खुशी मनाओ। भगवान करे कि आपको जश्न मनाने के ढेर सारे मौके मिलें, इतने कि आपकी जांघें लाल हो जाएं।"

सहवाग की इस पोस्ट पर अभी तक शिखर का कोई रिएक्शन नहीं आया है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि गब्बर वीरू की इस पोस्ट का जवाब किस अंदाज में देते हैं। भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है जहां अभी टीम इंडिया की निगाहें टी-20 सीरीज जीतने पर होंगी। विराट कोहली की टीम पहला टी-20 11 रनों से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।

 

Advertisement

Advertisement