T20 WorldCup: इंग्लैंड ने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में 10 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया को मिली इस शर्मनाक हार के बाद फैंस के दिलों में मातम का माहौल बना हुआ है। फैंस दुखी हैं और दुखी हैं पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग। भारत को मिली इस हार के बाद सहवाग (Virender Sehwag) ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की अप्रोच पर सवाल उठाए हैं।
एक जाने माने यूट्यूब चैनल पर गौरव कपूर के साथ बातचीत के दौरान सहवाग ने कहा, 'तबियत से धोया है इन्होंने सबको। बैटिंग फेवर विकेट थी लेकिन, हमने इतने रन ही नहीं दिए अपने गेंदबाजों को। तो शायद अगर हम रन दे देते गेंदबाजों को तो फिर कुछ हो जाता। वरना इंग्लैंड के लिए 4 ओवर और पड़े थे अगर 200 का टारगेट देते फिर भी उन्हें लास्ट के 4 ओवर में 24 ही रन चाहिए होते।'
सहवाग ने आगे कहा, 'बड़ा निराशाजनक वर्ल्ड कप रहा भारत का क्योंकि पिछला वर्ल्ड कप जो हारे थे पाक से वो भी 10 विकेट से हारे थे। पिछले वर्ल्ड कप और इस वर्ल्ड कप को अगर उठाकर देखें तो पाएंगे ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है 1-2 ही बदलाव हुए हैं वही पुराने चेहरे हैं।
England#Cricket #T20WorldCup #ENGvIND #SemiFinal #JosButtler #EoinMorgan pic.twitter.com/0V1fxgMMlS
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 11, 2022