आईपीएल 2021सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कुछ खास नहीं रहा। पहले चरण में खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान डेविड वार्नर को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया और केन विलियमसन को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया। हालांकि, उनका भाग्य नहीं बदला और UAE लेग में भी वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके।
हैदराबाद की टीम आईपीएल 2021 में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। ऐसे में अब उसकी नजर 2022 में होने वाले मेगा ऑक्शन पर होगी। इस मेगा ऑक्शन में हैदराबाद की टीम निश्चित रूप से कुछ खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहेगी। मौजूदा सीज़न के अंत से पहले, भारत के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने अपनी पसंद बताई है।
वीरेंद्र सहवाग ने राशिद खान को एकमात्र गेंदबाज के रूप में चुना है जिसे वह मौजूदा SRH कैंप से रिटेन होते हुए देखना चाहेंगे। क्रिकबज के साथ बातचीत के दौरान सहवाग ने कहा, 'इन गेंदबाजों [वर्तमान SRH खिलाड़ी] में से मैं एक भी खिलाड़ी को रिटेन नहीं करूंगा, यहां तक कि भुवनेश्वर कुमार को भी नहीं। मैं मानता हूं कि वह भारत के लिए खेलेगा, वह एक शानदार टी20 गेंदबाज है लेकिन मैं उन्हें रिटेन नहीं करूंगा।'