वीरेंद्र सहवाग अकसर ही अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं, एक बार फिर ऐसा ही हुआ है। दरअसल, सहवाग ने अपने पुराने दिनों का याद करके एक ऐसा किस्सा साझा किया है जिसके दौरान उन्होंने अंपायर को घूस देकर खुद को आउट होने से बचा लिया था। जी हां, यह किस्सा है साल 2008 इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के मैच से जुड़ा है जहां पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ ने सहवाग को अपने फैसले से बचाया था।
वीरेंद्र सहवाग ने 'What The Duck' शो पर यह किस्सा साझा किया। उन्होंने यह बताया कि वह मैदान पर अंपायर से काफी बातें किया करते थे। इस दौरान वह यह कोशिश करते थे कि किसी तरह अंपायर को पटा सके। कई बार उनकी यह ट्रिक काम भी कर जाती थी। वीरेंद्र सहवाग का यह प्लान एक समय आईसीसी की एलिट पैनल के अंपायर रहे असद रऊफ के साथ भी काम कर गया।
सहवाग ने कहा, 'मेरे पास अंपायर से जुड़े 2-3 किस्से हैं। मैं फील्डिंग करते समय उनसे बात करता था। मैं कहता था कि अगर आपको कुछ चाहिए तो मुझे बताइये मैं व्यवस्था करा सकता हूं। कई बार अंपायर मेरे झांसे में आ जाते थे। कुछ अंपायर कहते थे हमे अच्छा डिनर करना है तो मैं होटल में उनके लिए डिनर की व्यवस्था करा देता था। होटल में कह देता था कि अंपायर से पैसे मत लेना।'