भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और हेड कोच कुमार संगकारा के फैसलों से खुश नहीं हैं। दरअसल, हाल ही में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया था जिसमें पंजाब किंग्स ने राजस्थान को 5 रनों से हरा दिया। इस मैच में शिमरोन हेटमायर ने 18 गेंदों पर तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए 200 की स्ट्राइक रेट से 36 रन बनाए, लेकिन उन्हें ज्यादा गेंद खेलने का मौका नहीं मिला जिस वजह से वीरेंद्र सहवाग निराश हैं।
पूर्व क्रिकेटर ने RR के कप्तान और हेड कोच की उनकी खराब रणनीति के लिए फटकार लगाई है। उन्होंने कहा, 'हेटमायर को खेलने के लिए ज्यादा गेंद नहीं मिली। 200 की स्ट्राइक रेट रखने का फायदा क्या है? अगर वह नंबर 4 या 5 पर नहीं आता। उसे खेलने के लिए ज्यादा गेंदें नहीं मिली। वह वेस्टइंडीज के लिए नंबर-4 पर बैटिंग करता है। वह भारत में सेंचुरी भी लगा चुका है।'
वीरेंद्र सहवाग ने आगे कहा, 'हेटमायर भारतीय कंडीशन को अच्छे से समझता है और उन्होंने पिछले साल राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी अच्छी पारियां खेली थी। जब वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा था तब भी उनके बैट से कुछ यादगार पारियां निकली थी। उन्हें बैटिंग ऑर्डर में ऊपर भेजा जाना चाहिए था। मुझे लगता है संजू सैमसन और कुमार संगकारा ने बड़ी गलती की।'