Advertisement
Advertisement
Advertisement

दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग पर भड़के सहवाग, बोले- 'इसका क्रेडिट भी लेना होगा'

भारतीय टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग को फटकार लगाते हुए कहा है कि उन्हें दिल्ली की पांच हार की भी जिम्मेदारी लेनी होगी।

Advertisement
Cricket Image for दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग पर भड़के सहवाग, बोले- 'इसका क्रेडिट भी लेना होगा'
Cricket Image for दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग पर भड़के सहवाग, बोले- 'इसका क्रेडिट भी लेना होगा' (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 16, 2023 • 01:47 PM

आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का निराशाजनक प्रदर्शन लगातार जारी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाफ मिली 23 रनों से हार इस सीजन में दिल्ली की लगातार पांचवीं हार है और अब यहां से प्लेऑफ का रास्ता दिल्ली के लिए बहुत दूर नजर आ रहा है। दिल्ली के खराब प्रदर्शन पर भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी अपनी राय दी है और कहा है कि दिल्ली के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग को टीम के खराब प्रदर्शन के लिए समान रूप से दोषी ठहराया जाना चाहिए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 16, 2023 • 01:47 PM

क्रिकबज्ज पर बात करते हुए सहवाग ने कहा, "मुझे लगता है कि मैंने पहले कहा था कि पंजाब ने दिल्ली पर कुल्हाड़ी मार दी है, इसलिए अब कुल्हाड़ी दिल्ली पहुंच गई है। जब एक टीम जीतती है, तो कोचों को श्रेय दिया जाता है, इसलिए जब टीम हारती है, तो उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। यहां तक कि हमने भी ऐसा कहा था। कई बार पोंटिंग ने शानदार काम किया है और उन्हें फाइनल तक पहुंचाया है, अब वो लगभग हर साल प्लेऑफ में पहुंचते हैं लेकिन इस सीजन में दिल्ली ने काफी खराब खेला है।" .

Trending

इसके अलावा, सहवाग ने ये भी कहा कि आईपीएल फ्रेंचाइजी में कोचिंग स्टाफ के लिए सबसे बड़ी जिम्मेदारी मैन-मैनेजमेंट है और दिल्ली के कोचिंग स्टाफ ने इस सीजन ये काम नहीं किया। वीरू ने कहा, "ये भारतीय टीम नहीं है जहां वो जीत का श्रेय लेते हैं और हार के लिए किसी और को दोषी ठहराया जाता है। आईपीएल टीम में एक कोच के लिए शून्य भूमिका होती है। बड़ी जिम्मेदारी मैन-मैनेजमेंट है और खिलाड़ियों को वो आत्मविश्वास देना है। लेकिन अंत में, एक कोच तभी अच्छा दिखता है जब टीम अच्छा प्रदर्शन करती है। दिल्ली ने ऐसा बिल्कुल नहीं किया है। मुझे लगता है कि दिल्ली उस बिंदु पर पहुंच गई है जहां वो भ्रमित हैं कि उन्हें अपनी किस्मत बदलने के लिए क्या करना चाहिए।"

Also Read: IPL T20 Points Table

दिल्ली की लगातार पांच हार ने उनके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को धुंधला कर दिया है। ऐसे में यहां से कप्तान डेविड वॉर्नर को अपनी टीम के लिए कुछ अलग सोचना होगा क्योंकि इस समय ना तो उनके बल्लेबाज चल रहे हैं और ना तो गेंदबाज अपना सर्वश्रेष्ठ दे पा रहे हैं।

Advertisement

Advertisement