टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के 35वें मैच में भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से हराकर सेमीफाइनल की ओर मज़बूत कदम बढ़ा दिया। हालांकि, बारिश और बांग्लादेश ने भारतीय फैंस की धड़कनें बढ़ाने में ज़रा सी भी कसर नहीं छोड़ी थी। भारत के लिए इस मैच के हीरो रहे विराट कोहली जिन्होंने 44 गेंदों में नाबाद 64 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी में आठ चौके और एक छक्का भी शामिल था।
इस मैच में बांग्लादेश की हार के बाद शाकिब अल हसन एक बार फिर से निशाने पर आ गए हैं। इस बार भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने शाकिब की टिप्पणी पर उनको फटकार लगाई है। इस मैच से पहले शाकिब ने ये बयान दिया था कि वो यहां वर्ल्ड कप जीतने नहीं आए हैं और अगर बांग्लादेेश भारत को हरा देता है तो ये एक अपसेट होगा।
अब भारत के खिलाफ मैच में हार के बाद शाकिब के इस बयान पर रिएक्ट करते हुए वीरू ने क्रिकबज्ज पर कहा, “इस बात की जिम्मेदारी तो कप्तान को लेनी चाहिए ना। उस से पहले शांतो आउट हुए, फिर उसी ओवर में शाकिब भी आउट हो गए। तो वो, वहां पर गलती हो गई। 99/3, 100/4, 102/5, ये 3 विकेट जो गिरे हैं, उनमें एक बड़ी साझेदारी बन जाती है, ऐसा नहीं है कि टी20 में आपको 50 रन की साझेदारी चाहिए। 10 बॉल में 20 रन की पार्टनरशिप भी गेम पलट सकती है।"