ये विस्फोटक बल्लेबाज बन सकता है टीम इंडिया का नया कोच, कुंबले को देगा कड़ी टक्कर
28 मई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारियों ने पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए आवेदन करने के लिए कहा है। कोच पद के लिए वीरू मौजूदा कोच अनिल
28 मई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारियों ने पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए आवेदन करने के लिए कहा है। कोच पद के लिए वीरू मौजूदा कोच अनिल कुंबले को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।
कुंबले का एक साल का कॉन्ट्रैक्ट इस महीने के अंत में खत्म हो रहा है और उन्हें इसके रिन्यू होने की उम्मीद है।
Trending
इंडियन एक्सप्रेस अखबार में छपी खबर के अनुसार एक आईपीएल मैच के दौरान बीसीसीआई के जनरल मैनेजरों ने वीरेंद्र सहवाग को टीम इंडिया के कोच पद के लिए आवेदन करने के लिए कहा था। हालांकि वह इस दौड़ में अकेले नहीं होंगे। कई पूर्व क्रिकेटर भी इसके लिए आवेदन करेंगे। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
कुंबले ने बोर्ड के सदस्यों और सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त बीसीसीआई प्रशासकों की कमेटी के सामनें क्रिकेटरों, सदस्यों और सपोर्ट स्टाफ के लिए वेतन बढ़ाने की मांग रखी थी। खबरों के अनुसार इस कारण से बोर्ड के कुछ सदस्य उनसे नाराज है।
हालांकि इस बारे में जब संडे एक्सप्रेस ने वीरेंद्र सहवाग से बातचीत की थी तो उन्होंने कहा कि अब तक उनसे कोच के के लिए आवेदन करने को नहीं कहा गया है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
कुबंले के कार्यकाल में टीम इंडिया का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा। इस दौरान भारत ने लगातार 5 टेस्ट सीरीज खेली और उसमें जीत हासिल की। जिसके चलते टीम इंडिया टेस्ट में नंबर 1 बनी।
टीम इंडिया के कोच पद के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 मई है। इसके बाद आवेदकों का इंटरव्यू सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की सदस्यता वाली क्रिकेट कमेटी लेगी।
PHOTOS: जहीर खान और सागरिका घाटगे की सगाई में लगी क्रिकेट और बॉलीवुड स्टार्स की जमघट