क्रिकेट और कमेंट्री के बाद सहवाग शुरू करेंगे अपनी नई पारी, होगा बिल्कुल जुदा ()
23 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। अपने हास्य ट्वीट से अपने प्रशंसकों का दिल जीतने वाले वीरेंद्र सहवाग अब एक नई पारी की शुरूआत करने वाले हैं। जी हां नजफगढ़ का तेंदुलकर अब टेलीविजन पर भी दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। कोहली ने खोला अपनी लाइफ का काला सच, ऐसा नहीं करते तो रह जाते काफी पीछे
वीरेंद्र सहवाग जल्द ही एक वेब सीरीज को लेकर सामने आने वाले हैं जिसका नाम वीरू के फंडे हैं। इस वेब सीरीज में सहवाग लोगों की रोजमर्रा की समस्यों कों अपने फनी अंदाज में समाधान करने हुए नजर आएगें। VIDEO: मोहम्मद शमी ने अपनी रहस्यमयी गेंद पर किया था जो रूट को आउट, रूट रह गए थे हैरान
यह वेब सीरीज 2 मिनट का होगा जो 15 एपिसोड में प्रसारित होगा। विराट कोहली ने तोड़ा तेंदुलकर का एक और बड़ा रिकॉर्ड, 2 दफा तेंदुलकर को इस मामले में पछाड़ा