Advertisement

वीरेंद्र सहवाग ने दिया हैदराबाद को गुरू मंत्र, इस खिलाड़ी को शामिल किए बिना नहीं मिलने वाली है जीत

आईपीएल 2021 में अपने शुरुआती दोनों मुकाबले हार चुकी सनराइजर्स हैदराबाद को पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने एक सलाह दी है। सहवाग ने कहा है कि अगर हैदराबाद की टीम को जीत की पटरी पर लौटना है तो उन्हें

Advertisement
Cricket Image for वीरेंद्र सहवाग ने दिया हैदराबाद को गुरू मंत्र, इस खिलाड़ी को शामिल किए बिना नहीं म
Cricket Image for वीरेंद्र सहवाग ने दिया हैदराबाद को गुरू मंत्र, इस खिलाड़ी को शामिल किए बिना नहीं म (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 15, 2021 • 03:43 PM

आईपीएल 2021 में अपने शुरुआती दोनों मुकाबले हार चुकी सनराइजर्स हैदराबाद को पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने एक सलाह दी है। सहवाग ने कहा है कि अगर हैदराबाद की टीम को जीत की पटरी पर लौटना है तो उन्हें अपनी प्लेइंग इलेवन में केन विलियमसन को शामिल करना होगा।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 15, 2021 • 03:43 PM

डेविड वार्नर की अगुवाई वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ अपने दोनों मैच हार चुकी है और इस समय ये टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर है और अब इस टीम को हार की हैट्रिक से बचना है तो विलियमसन को अपनी टीम में शामिल करना होगा।

Trending

सहवाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए सोनू निगम द्वारा गाए गए शाहरुख खान-स्टारर एक गीत के जरिए केन विलियमसन को टीम में शामिल करने की सलाह दी है। सहवाग ने विलियमसन की तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, 'किसका है ये तुमको इंतज़ार मैं हूं ना।'

हालांकि, इससे पहले, सनराइजर्स के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा कि केन को ठीक होने के लिए थोड़ा और समय चाहिए। बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड की घरेलू सीरीज से पहले, विलियमसन ने अपनी बाईं कोहनी को चोटिल करवा बैठे थे।

Advertisement

Advertisement