कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के लिए खतरा, ये खिलाड़ी कर सकता है वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर
वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में वरुण चक्रवर्ती युजवेंंद्र चहल और कुलदीप यादव के लिए खतरा बन सकते हैं।
IPL 2023 में दुनियाभर के स्टार खिलाड़ी जलवे बिखेर रहे हैं। यह वह प्लेफॉर्म हैं जहां से कई युवा और अनुभवी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करके सेलेक्टर्स की नज़रों में आकर इस साल भारत में होने वाले सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपनी जगह बना सकते हैं। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी एक ऐसे खिलाड़ी का नाम बताया है जो आगामी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा बन सकता है।
जी हां, हम बात कर रहे हैं वरुण चक्रवर्ती की। कोलकाता नाइट राइडर्स के इस स्टार गेंदबाज़ ने हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 3.4 ओवर गेंदबाज़ी की और विपक्षी टीम को 15 रन देकर उनके 4 बड़े विकेट चटका दिये। चक्रवर्ती ने फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल, और आकाश दीप को आउट किया। इस मिस्ट्री स्पिनर ने 4 में से तीन खिलाड़ियों को क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया।
Trending
यही वजह है अब वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि अगर वरुण इस आईपीएल सीजन अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं तो वह आगामी वर्ल्ड कप में अपनी जगह बना सकते हैं। वीरेंद्र सहवाग ने कहा, 'वरुण चक्रवर्ती के पास वह गेंद नहीं है जो एक कलाई के स्पिनर की तरह बल्लेबाज से दूर जाती है। वह मुख्य रूप से टॉप स्पिन और गूगली पर निर्भर करते हैं और आरसीबी के बल्लेबाजों ने उन्हें अच्छी तरह से नहीं खेला, एक-दो बार खेला। कौन जानता है, यहां एक अच्छा सीजन उन्हें भारत में 2023 विश्व कप का दावेदार बना सकता है।'
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
बता दें कि यह खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए एक बार पहले भी वर्ल्ड कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट खेल चुका है। वरुण चक्रवर्ती साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे। हालांकि इस टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा जिसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप भी होना पड़ा। गौरतलब है कि चक्रवर्ती ने अब तक भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल लेवल पर सिर्फ 6 ही मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 2 विकेट चटकाए हैं।