STATS: हाशिम अमला को आउट कर विश्वा फर्नांडो ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड,ऐसा करन वाले पहले गेंदबाज बने
22 फरवरी,(CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन श्रीलंका के तेज गेंदबाज विश्वा फर्नांडो ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। फर्नांडो ने शानदार गेंदबाजी करते हुए...
22 फरवरी,(CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन श्रीलंका के तेज गेंदबाज विश्वा फर्नांडो ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
फर्नांडो ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 62 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और डीन एल्गर, हाशिम अमला और डुएन ओलिवियर को अपना शिकार बनाया। लेकिन अमला का विकेट लेते ही फर्नांडो का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया।
Trending
फर्नांडो ने हाशिम अमला को उनकी पारी की पहली ही गेंद पर आउट कर दिया। इसके साथ ही वो टेस्ट क्रिकेट में अमला को पहली गेंद (Golden Duck) पर आउट करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। अपने करियर के 124वें टेस्ट मैच में ऐसा हुआ है जब अमला पहली गेंद पर ही आउट हो गए हैं।
विश्वा फर्नाडो और कसुन रजिथा के तीन-तीन विकेटों की मदद से श्रीलंका ने यहां खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को साउथ अफ्रीका को उसकी पहली पारी में 222 रन पर समेट दिया। श्रीलंका ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं और अभी दक्षिण अफ्रीका के स्कोर से 162 रन पीछे है