Cricket Image for Vivek Razdan On Dinesh Karthik For Asia Cup And T20 World Cup 2022 (Dinesh Karthik)
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान टीम इंडिया में वापसी करने के बाद से 37 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) जबरदस्त टच में नजर आए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी वापसी के बाद से मेन इन ब्लू के लिए कई बेहतरीन पारियां खेलीं और बल्ले से तमाम मैच फिनिश किए।
इस बीच पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और मौजूदा कमेंटेटर विवेक राजदान ने DK को लेकर बड़ी बात की है। विवेक राजदान ने इस तथ्य पर जोर दिया है कि दिनेश कार्तिक के लिए एक जगह को ब्लॉक करना सही नहीं है। विवेक राजदान ने ये भी कहा कि फिनिशिंग का काम सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, दीपक हुड्डा और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी भी कर सकते हैं।
