आईपीएल से सुर्खियों में आए दिनेश कार्तिक एक बार फिर से लाइमलाइट में हैं। इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के साथ भारतीय टी20 टीम में वापसी के बाद से, दिनेश कार्तिक ने 13 बार बल्लेबाज़ी की लेकिन इनमें से सिर्फ वो तीन बार ही टीम इंडिया के लिए मैच फिनिश कर पाए हैं। ऐसे में अब कई दिग्गज और क्रिकेट पंडित उनकी टीम में जगह को लेकर सवाल उठाने लगे हैं।
पूर्व मुख्य चयनकर्ता कृष्णमाचारी श्रीकांत पहले ही दिनेश कार्तिक को लेकर कह चुके हैं कि वो उन्हें फिनिशर नहीं मानते हैं। हालांकि, अब श्रीकांत के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर विवेक राजदान ने भी कार्तिक की टीम में जगह को लेकर सवाल उठाए हैं। राजदान का मानना है कि कार्तिक के लिए एक जगह को 'ब्लॉक' करना 'सही नहीं लगता। ऐसा नहीं है कि सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या या दीपक हुडा ये काम नहीं कर सकते।
फैनकोड पर बातचीत के दौरान विवेक राजदान ने कहा, "दिनेश कार्तिक को केवल एक फिनिशर के रूप में चुनना मुझे बिल्कुल सही नहीं लगता है। आप दिनेश कार्तिक के लिए एक स्थान को ब्लॉक कर रहे हैं। आप मुझे बताएं कि सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या में से कौन उस काम (फिनिशर) को नहीं कर सकता है?"